महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में वीरवार काे जल सरंक्षण पर विशिष्ट व्याखायन का आयोजन किया गया। सोलन महाविद्यालय से इतिहास की प्राध्यापिका प्राे. भुवनेश्वरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही। नेहरू युवा केंद्र तथा एनएसएस के संयुक्त प्रयास से इसका आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के दो सस्वयंसेवी सुखदीप सूद और कृष्ण कुमार भी इस उपलक्ष्य पर मौजूद रहे। एनएसएस की संयोजिका प्रो मोनिका शर्मा ने कार्यक्रम का सम्यक संचालन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरिंद्र अत्री तथा मुख्य वक्ता को नेहरू युवा केंद्र ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्त्री ने वर्षा के जल को संरक्षित कैसे करें, इस विषय पर प्रकाश डाला, जिसके लिए विविध उपायों को अपनाने के सुझाव दिए।

यह भी देखें : शिक्षा पर लगा सवालिया निशान! छात्रों से बोला शिक्षक-‘पास किया जाता है पास होते नहीं है’

इसी के साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपने दैनिक कार्यों में भी जल को संरक्षित करने का सुझाव दिया। उन्होंने वर्षा के जल की प्रत्येक बूंद को संरक्षित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों को संबाेधित किया तथा उन्हें जल सरंक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों तथा प्रो. भुवनेश्वरी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसी के साथ नेहरू युवा केंद्र की तरफ से पेंटिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

पेंटिंग में मानसी कटोच ने प्रथम, नितिशा भारद्वाज ने द्वितीय तथा वंशिका गुलेरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में साक्षी चौधरी ने प्रथम, नितिशा भारद्वाज ने द्वितीय तथा आशु प्रणव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहरु युवा केंद्र को तरफ से इन सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्रेस सचिव के माध्यम से प्राप्त हुई।