सिरमौर में दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

जिला सिरमौर में शुक्रवार देर रात दो मंजिला मकान में आग लग गई। आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से ही आग पर काबू पाया गया। घटना उपमंडल संगड़ाहके अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा की है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात गांव रजाणा में बहादुर सिंह के दो मंजिला घर में आग लग गई। जिस घर में आग लगी वहां आटा चक्की और दुकान भी थी। आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान मालिक के अनुसार करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नहीं है। इलाके में आज तक एक बार भी जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा वाहन आग बुझाने नहीं पंहुचे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। उधर एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी ने बताया कि पटवारी को रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित परिवारों को यथासंभव मदद की जाएगी।