चलती स्कूटी में आचानक लगी आग, चालक सुरक्षित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देशभर में वाहनों के जलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और आए दिन लगातर वाहन आग से राख हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के पद्धर उपमंडल के डायनापार्क में एक चलती स्कूटी अचानक आग लगने से जल कर राख हो गई। स्कूटी चालक में समय की नजाकत को भांपते एकदम स्कूटी से छलांग लगा दी। स्कूटी दो मिनट में आंखों के सामने ही जलकर राख हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू की। जानकारी अनुसार विजय कुमार पुत्र सरेंद्र कुमार निवासी पुंदल गवाली अपनी स्कूटी (एचपी 76-2502) में चौहारघाटी के बल्ह की तरफ से पद्धर आ रहा था। डायनापार्क के समीप पहुंचा, तो स्कूटी में अचानक आग लग गई। युवक ने आग की लपटें देखते ही एकदम स्कूटी से छलांग लगा दी। स्कूटी पल भर में ही धु-धु कर जल गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। थाना प्रभारी पद्धर यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने के कारणों को लेकर छानबीन जारी है।