पशु घास भंडार में युवक ने लगाई आग, फरार

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी के विकास खंड सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगू के देहवी गांव में एक युवक ने अपने ही परिवार के पशु घास भंडार को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गया। इस अगजनी में साथ लगती दुकान व मकान बाल-बाल आग की चपेट में आने से बच गए है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहवी गांव में गजन राम ने रोशन लाल की दुकान व सड़क के साथ पशु चारे के लिए घास का भंडार किया हुआ था। उनके ही परिवार का एक युवक अरुण कुमार ने घास के भंडार को माचिस से आग लगाने के उपरांत मौके से फरार हो गया। आग लगने पता चलते ही स्थानीय लोगों ने आग को फैलने से रोका व तुरंत बीबीएमबी फायर ब्रिगेड सलापड़ को सूचित किया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

इस कारण आग की चपेट में साथ लगती दुकान व घर बच गए। घास मालिक के अनुसार मामले में उसके 30 हजार रुपए के पशु चारे को नुकसान हुआ है। घास मालिक गजन राम की शिकायत पर पुलिस ने गांव के अरुण कुमार पुत्र श्याल लाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।