भोरंज, भरेड़ी, जाहू, लदरौर में पटाखों की बिक्री के स्थान चिह्नित

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
भोरंज उपमंडल के विभिन्न बाजारों में दिवाली के दौरान आग की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधीश के निर्देशों के अनुसार एसडीएम ने पटाखों की बिक्री के लिए इन बाजारों से बाहर अलग स्थान निर्धारित किए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भोरंज में पटाखों की बिक्री के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का मैदान चिह्नित किया गया है।

इसी प्रकार जाहू में सीर खड्ड के किनारे, भरेड़ी में चैंथ खड्ड और लदरौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में पटाखों की बिक्री की जा सकेगी। राकेश शर्मा ने कहा कि उक्त स्थानों के अलावा कहीं अन्य जगहों या बाजार में पटाखे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।