प्रदेश में हुई स्क्रब टायफस से पहली मौत!

scrub typhus
हिमाचल प्रदेश में बढ़ने लगा स्क्रब टायफस का कहर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस पसारने लगा अपने पैर। लाहौल स्पीति को छोड़ प्रदेश के 11 जिलों में अभी तक 600 के आसपास मामले सामने आये है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैहजल ने कहा कि इस बार जनवरी से लेकर अब तक स्क्रब टायफस से पहली मौत की पुष्टि हुई है और 11 जिलों में 600 मामले सामने आये हैं जिसको लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग ने जहां एक ओर एडवाइजरी जारी की है तो वहीं दूसरी और प्रदेश के समस्त चिकित्सक अस्पतालों को प्रयात द्वाइयाँ रखने को लेकर देशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा देश की जनता से भी अपील है कि वह अपने आसपास स्वच्छता का वातावरण बनाए रखें क्योंकि स्क्रब टायफस गंदगी में उत्पन्न होने वाले किटों से होता है।

राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम को प्रक्षेपण राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा आज किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय किया हैं की सम्पूर्ण देश को 2025 से पूर्व टीवी मुक्त देश बनाया जाएगा। तथा हिमाचल प्रदेश के सन्दर्भ में यह निर्णय लिया गया हैं की राष्ट्र लक्ष्य से पूर्व हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः कृषक समुदाय की आजीविका और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए करे कार्यंः HK चौधरी

वहीं, टीवी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर को लेकर जो कदम विभिन्न राज्यों द्वारा उठाए गए हैं उनमें हिमाचल प्रदेश अग्रिम राज्य में रहा हैं जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो पूरे विश्व

भर में टीवी के मामले सामने आए हैं उसके मुकाबले एक चौथाई मामले भारत में सामने आए हैं। बहुत ज्यादा मृत्यु देशभर में टीवी से होती है यह बीमारी ज्यादातर गरीब परिवारों में पाई जाती है। उन्होंने कहा कि जन जागरण के चलते तथा देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों के चलते देश 2025 से पहले टीवी मुक्त देश हो जाएगा।

वहीं, विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर प्रदेश के 75 वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर पलटवार करते हुए स्वास्थ मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करता हूं। विपक्ष द्वारा इस अभूतपूर्व विकास को सहन करने में दिक्कत हो रही है जिसके चलते विपक्ष के नेता इस तरह की बयानबाजी आ कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।