महिला मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल संपन्न

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

अक्तूबर को होने जा रहे मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से तैनात महिला मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज संपन्न हो गई। इस चुनावी रिहर्सल में 26 महिला मतदान कर्मियों ने भाग लिया। इन सभी महिला मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी को विस्तारपूर्वक प्रदान किया गया। इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्र नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत तैनात महिला मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर के परिसर में पूर्ण हुई।

इस दौरान उपस्थित सभी महिला मतदान कर्मियों को तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में जोगिंद्रनगर शहरी क्षेत्र में स्थापित दो मतदान केंद्रों में केवल महिला मतदान कर्मी ही तैनात रहेंगी। इस दृष्टि से तैनात इन सभी महिला मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी को आज पहली चुनावी रिहर्सल के माध्यम से प्रदान किया गया। मतदान कर्मियों की अगली चुनावी रिहर्सल 19 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इस मौके पर कानूनगो निर्वाचन तेज सिंह ठाकुर सहित महिला मतदान कर्मी मौजूद रहीं।