सुरक्षा : ट्राइडेंट इंडस्ट्रीज में जिला प्रशासन द्वारा पहली मॉकड्रिल

सिविल डिफेंस द्वारा एक महीना पहले बरनाला के सरकारी हाई स्कूल में करवाई गई थी मॉकड्रिल

अखिलेश बंसल। बरनाला

जिला में किसी किस्म की घटना-दुर्घटना के मौके पर जान-माल की रक्षा करने के उद्देश्य से श्रम आयुक्त पंजाब एवं सह निदेशक पंजाब के आदेशानुसार बरनाला-मानसा रोड पर स्थित ट्राइडेंट इंडस्ट्रीज धौला में जिला प्रशासन द्वारा पहली मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका व डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्रीज बरनाला-संगरूर साहिल गोयल ने किया।

मॉकड्रिल के साथ प्रशिक्षण भी
मॉकड्रिल शुरुआत सड़क पर जा रहे गैस सिलेंडर से भरे रिसाव से की गई। गैस सिलेंडर से क्लोरीन गैस के रिसाव घटनाक्रम दिखाया गया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना नजदीकी कंट्रोलरूम और संबंधित उद्योग टीमों और जिला के संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। पांच मिनट के अंदर ट्राइडेंट इंडस्ट्रीज की मेडिकल टीमें, फायर ब्रिगेड टीमें, करेनें, जेबीसी मशीनें, एम्बुलेंस वाहन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी और आईओएल इंडस्ट्रीज की टीमें पहुंची। जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इस मौके पर ट्राइडेंट इंडस्ट्रीज धौला की संबंधित टीमों के साथ आईओएल इंडस्ट्रीज फतेहगढ़-छन्ना की टीमों ने मॉक ड्रिल में भाग लिया। जिन्हें माहिरों ने आपातकाल के दौरान स्थिती को नियंत्रित करने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया। इस मौके पर ट्राइडेंट अधिकारी जरमनजीत सिंह, सुरक्षा प्रभारी दुर्गा गलवा, एचआर हेड गौरव दिगरी, चीफ सेफ्टी ऑफिसर साकेत सेना और कर्मचारी उपस्थित थे।सिविल डिफेंस द्वारा ने एक महीना पहले की थी मॉकड्रिल
गृह मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित सिविल डिफेंस की स्थानीय टीम एवं पंजाब पुलिस से संबंधित पंजाब होमगार्ड के जवानों ने एक महीना पहले फायरब्रिग्रेड तथा शहर के सरकारी हाई स्कूल में स्थापित सुरक्षा प्रबंधन की टीम के सहयोग से स्कूल के खेल मैदान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इसमें स्कूल के अध्यापकों व आठवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों ने भी भाग लिया था।

यह दिए दिशा-निर्देश
जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित एसडीएम वरजीत सिंह वालिया आईएएस ने कहा कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जिला में किसी भी अप्रिय घटना के मामले में, संबंधित उद्योग दल और जिला प्रशासनिक अधिकारियों को बचाव कार्यों के लिए हर समय पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। ट्राइडेंट इंडस्ट्रीज अधिकारी रुपिंदर गुप्ता व उप-निदेशक (फैक्ट्रीज) बरनाला-संगरूर साहिल गोयल ने कहा कि जिले में पहली मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। जो भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।