साई कोच केहर सिंह ने लिया फिटनेस टेस्ट

एसके शर्मा। हमीरपुर
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक में रोजाना अभ्यास करने वाले लगभग सौ से अधिक धावक-धाविकायों से स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर ऐथ्लेटिक कोच केहर सिंह पटियाल ने मुलाकात की। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेलों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने खिलाडिय़ों को लंबी दौड़ के विषय में भी बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि करोना काल में खिलाड़ी कैसे अपने आप को फिट रख सकते हैं। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा ने बताया कि वे समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आने के लिए आमंत्रित करते रहते हैं, ताकि महाविद्यालय के खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन होता रहे। इस कड़ी में ऐथ्लेटिक कोच केहर सिंह पटियाल ने खिलाडिय़ों से मुलाकात की। गौरतलब है कि कोच केहर सिंह पटियाल के शिष्यों ने हिमाचल प्रदेश के लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। उनकी शिष्यों मंजु, संजो देवी, ज्योति, हीना, कनिजो, सीमा, हरमिलन आदि ने ऑल इंडिया स्कूल व इंटर-यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी पदक जीते हैं। उनकी शिष्या सीमा ने तो 3000 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकाूर्ड बनाया और यूथ एशियन ऐथ्लेटिक प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। कोच केहर सिंह ने हमीरपुर के उभरते धावकों का फिट्नेस टेस्ट भी लिया। इस अवसर पर प्रो. सतीश सोनी, प्रो. संदीप शर्मा, प्रो. विकास, प्रो. नीरज व खिलाडिय़ों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।