देहरी कॉलेज में मनाया गया पांच दिवसीय वर्ल्ड टूरिज्म वीक

देहरी। अरुण पठानिया

बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में पिछले 5 दिनों से मनाये जा रहे वर्ल्ड टूरिज्म वीक का आज आखिरी दिन रहा। समापन समारोह बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज की संयोजक प्रोफेसर भवनिका ने सभी के स्वागत के साथ की।

इसके उपरांत पर्यटन विभाग के छात्र पंकज ने महाविद्यालय देहरी के इतिहास व वजीराम सिंह पठानिया के इतिहास पर प्रकाश डाला। इसके बाद आज के मुख्य वक्ता महाविद्यालय बैजनाथ पर्यटन विभाग के सह. प्रो. विशाल चौधरी ने *इको टूरिज्म* तथा हिमाचल में इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं के बारे में बताया तथा पिछले 5 दिनों में जितनी प्रतियोगिताओं के विजेता रहे उन्हें पुरस्कृत किया।

डॉ. अश्वनी अवस्थी ने संबोधन करते हुए मुख्य वक्ता, पर्यटन विभाग के अध्यापक तथा विद्यार्थियों को पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने पर शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात पर्यटन विभाग की छात्राओं ने भांगड़ा, गिद्दा व नाटी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर इस समारोह के संयोजक सह. प्रो. विनीत कमल ने प्राचार्य, सभी अध्यापकगण,प्रतिभागियों, आयोजन समिति के छात्र छात्राओं का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान कार्यक्रम की कमेटी जिसमें डॉ. इंद्रजीत सिंह, सह.प्रो. सुधीर नेगी ,सह.प्रो.भवनिका तथा सभी अध्यापक गण, विद्यार्थी मौजूद रहे।