अब कुल्लू में बारिश का कहर: सैंज में बादल फटा, बाल-बाल बचा पूरा गांव

उज्जवल हिमाचल । कुल्लू

प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। कांगड़ा के बाद कुल्लू में भी मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। कुल्लू के सैंज में बादल फटने से बाढ़ आ गई। जिससे नदी- नाले उफान पर हैं। एक गांव में घरों में मलबा घुस गया है। कुल्लू जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, कई सडक़ें अवरुद्ध हो गई हैं। फिलहाल सडक़ें खोलने का काम शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिला के सैंज में भारी बारिश से ग्राम पंचायत भलाण-2 के जौली नाले में बाढ़ आ गई। गांव बाल-बाल बच गया है। रात करीब 3 बजे बाढ़ आने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत ये है कि घटना में जान-माल का नुकसान नहीं है। लोगों की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। गांव के पांच घरों में नाले का मलबा घुस गया है। पंचायत भलाण-2 के प्रधान पूर्ण चंद ने कहा कि बाढ़ से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बादल फटने से बाढ़ आ गई है। रात को नाले किनारे स्थित घरों में रह रहे परिवारों की जान बचाने के लिए लोग भागे, उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।