धांधली : डिपुओं में मिल रहा रेत युक्त आटा

विनय महाजन। नुरपुर

नुरपुर हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग की नुरपुर शाखा में आजकल सरकारी डिपुओं पर आटे की सप्लाई में कुछ मिलावट की शिकायतें लोगों ने नुरपुर में तैनात खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अजय कौंडल को दी। उपभोक्ताओं का कहना है कि इस माह जो आटा सरकार द्वारा जनता को सप्लाई किया गया है उसमें कई प्रकार की अनियमितताएं है। आटे में रेत आ रहा है जो सेहत के लिए लाभदायक नहीं है। जनता की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक कौडल तुरंत हरकत में आए और मौके पर जाकर गोदामों का निरीक्षण किया। आटे का सैंपल लेकर प्रयोग शाला में भेजा।

कौडल ने कहा कि अभी तक शहर के एक ही डिपु पर यह मामला सामने आया है फिर भी जन हित में सारे गोदाम चैक किए जा रहे है। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि किस फिलोर मिल का यह आटा है। जिस डिपु से शिकायत आई है। उस पर इस आटे की बिक्री बंद कर दी गई है।