कोहरे का जाल…! हिमाचल में भी प्रभावित हुई रेल सेवा

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

देश के मैदानी राज्यों में पड़ रहे कोहरे के कारण हिमाचल में भी रेल सेवा प्रभावित हो गई है। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कालका रेलवे स्टेशन से सोमवार को होली-डे स्पैशल ट्रेन करीब एक घंटा देरी से चली। वजह थी दिल्ली व हरियाणा में पड़ी धुंध, जिस कारण दिल्ली से कालका शताब्दी ट्रेन कालका रेलवे स्टेशन पर निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से पहुंची। इसके पहुंचने के बाद ही होली-डे स्पैशल ट्रेन कालका से शिमला के लिए रवाना हुई। सोमवार को यह ट्रेन दोपहर 01:22 बजे चली, जबकि इसका चलने का समय करीब 12:20 बजे है।

अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही कालका से शिमला रवाना हुईं। नववर्ष के पहले दिन कालका से शिमला की ओर आईं सभी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। शिमला की ओर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं। यही नहीं, जो ट्रेनें शिमला से कालका की ओर जा रही हैं, वे भी यात्रियों से भरी हुई हैं। नववर्ष का जश्न मनाने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक अपने घरों की ओर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः चुनावों में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना आवश्यक

दोनों ओर की ट्रेनों में 10 जनवरी तक एडवांस बुकिंग है, जबकि कई यात्री टिकट काऊंटर से मौके पर ही टिकट भी ले रहे हैं। सोमवार को धर्मपुर, बड़ोग, सोलन और कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर भीड़ भी देखने को मिली। गौर रहे कि बीते एक सप्ताह से बाहरी राज्यों में धुंध अधिक पड़ रही है। इसका असर ट्रेनों की स्पीड पर भी पड़ा है। दिल्ली से भी ट्रेनें 3 से 4 घंटा देरी से कालका रेलवे स्टेशन पहुंच रही हैं।

इन ट्रेनों के संपर्क में शिमला की ओर चलने वाली ट्रेनें देरी से रवाना की जा ही हैं। बाहरी राज्यों से इन दिनों अधिक संख्या में पर्यटक प्रदेश का रुख कर रहे हैं, वहीं टॉय ट्रेन का लुत्फ भी उठा रहे हैं। उधर, डी.आर.एम. मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि कालका-शिमला रेल ट्रैक पर सभी ट्रेनें फुल होकर चल रही हैं। पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें