एसओपी का पालन करें बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु पर्यटक

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी शक्तिपीठ में पहुंचने वाले श्रद्धालु पर्यटक एसओपी का पालन करें व अधिकृत होटल व गेस्ट हाउस में रहने का ही प्रबंध करें अन्यथा कार्रवाई हो सकती है। यह बात ज्वालामुखी उपमंडल के डीएसपी तिलकराज शांडिल ने कही। उन्होंने बताया कि शक्तिपीठ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की तादात बढ़ती जा रही है। ऐसे में श्रद्धालु यहां-वहां ठहरने की बजाय अधिकृत होटलों व गेस्ट हाउसों में ही रुकें। इससे बढ़ती हुई महामारी पर भी लगाम लगेगी। डीएसपी ने कहा ज्वालामुखी में कई पुजारी वर्ग के पास काफी समय से सदियों से श्रद्धालु आकर ठहरते हैं और उनके पास आकर ठहरते हैं, लेकिन महामारी के कारण उन सब से भी अपील की जाती है कि उनके पास आने वाले श्रद्धालुओं को भी अधिकृत संस्थानों व होटलों में ठहरने के लिए भेजें और एसओपी का उल्लंघन न करें। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह जरूरी है ज्वालामुखी की जनता पुलिस के साथ सहयोग करे और कहीं उल्लंघन किया जा रहा है तो उसकी सूचना दें ताकि कोविड 19 महामारी को बढऩे से रोका जा सके और जागरूकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है और हर हालत में लापरवाही न बरतें अन्यथा महामारी बढऩे का खतरा बढ़ सकता है।