कोरोना के बचाव को अपनाएं ये टिप्स

उज्जवल हिमाचल। ऊना
कोरोना महामारी के लक्षणों व बचाव बारे जागरूकता को लेकर आज स्वास्थ्य, नगर परिषद ऊना, महिला एवं बाल विकास और खंड विकास कार्यालय के साथ एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने प्रतिभागियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अधीनस्थ पंचायत सचिवों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नगर पार्षदों, पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों, दुकानदारों और विभिन्न संस्थानों इत्यादि के माध्यम से आम जनता को कोविड-19 के बारे में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आएं जैसे खांसी, जुकाम, बुखार, फ्लू इत्यादि, तो वह स्वयं अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवायें।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर संक्रमण उनके परिवार या उनके पड़ोस में फैलने से रोका जा सकता हैै। उन्होंने आम जनता का आहवान किया कि वे सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग, निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखना व बार-बार साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ कोरोना महामारी से संबंधित अन्य दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। इस बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी बसदेहड़ा डॉ बी के धीमान द्वारा बताया गया कि अब रेपिड एंटीजन टेस्ट (रैट टैस्ट) की उपलब्धता भी उनके पास है जिससे परिणाम आने में बहुत कम समय लगता है। इस अवसर पर सीडीपीओ ऊना कुलदीप सिंह दयाल, खंड विकास कार्यालय ऊना से एसआई भवदीप सिंह गुलेरिया व पीआई यशपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।