बुजुर्ग दंपति से जबरन कूड़े को उठवा कर ट्रैक्टर में डलवाया

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के अंतर्गत नगर परिषद सुंदरनगर के सफाई कर्मचारियों की सरेआम दादागिरी कर बुजुर्ग दंपति को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाले इस मामले में सफाई कर्मचारियों के द्वारा एक बुजुर्ग दंपति के साथ सारी हदें पार करते हुए दुव्र्यवहार और सरेआम जबरन चौराहे पर पड़े हुए कूड़े को उठवा कर ट्रैक्टर में डलवाया गया। मामला नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-9 भोजपुर में सामने आया है।

सुंदरनगर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की सरेआम दादागिरी

जहां नगर परिषद के सफाई कर्मीयों के द्वारा भोजपुर बाजार में बुजुर्ग व्यापारी दंपति से सरेआम जबरन चौराहे पर फैंके कूूड़े को उठवाने और प्रताडि़त किया गया है। पीडि़त दंपति पिछले 15 वर्षों से भोजपुर बाजार में अपना व्यवसाय करते हैं। मामले में नगर परिषद के कर्मियों ने व्यापारी दंपति से चौराहे पर फैंका कूड़ा जबरन उठवाया और तमाम लोगों के सामने दंपति से पांच सौ रुपए भी मांगे। इसके अलावा सफाईकर्मी ने बदसलूकी करते हुए कड़ी कार्रवाई की धमकी भी दी है। आपको बता दें कि ये सारी घटना कुड़ा उठाने आए ट्रैक्टर पर मौजूद मजदूर और भोजपुर के पूर्व पार्षद के सामने घटित हुआ। घटना से आहत हुए व्यापारी ने मामले में एसडीएम सुंदरनगर व नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी के साथ शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं मामले में अब सुकेत व्यापार मंडल ने भी पीडि़त दंपति को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। भोजपुर में मलिक स्टोर के मालिक मलिक और उनकी पत्नी ने आपबीती बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दुकान की सफाई की और कूड़ा आदि बोरी में भर कर ट्रैक्टर पर देने के लिए दुकान के बाहर रख दिया। इस दौरान किसी ने बोरी से गत्ता आदि निकाल कर कुड़ा चौराहे पर फैंक दिया। इस पर नगर परिषद कर्मी राजू मौके पर आ धमका और पांच सौ रुपए मांगें। उन्होंने कहा कि नप कर्मी ने व्यापारी को नप के अधिकारी से फोन पर धमकी दी गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भी मौके पर भी पहुंचे और धमकी दी। पीडि़त ने कहा कि उन्होंने उन्हे सारी बात बताई और माफी भी मांगी। इस दौरान कुड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर लेकर भी आ पहुंचे। लेकिन कुड़ा उठाए बिना वहां से भेज दिए गए। आरोप है कि सबके सामने मलिक दंपति को मानसिक प्रताडि़त किया गया और उनसे चौराहे पर पहले से पड़ी हुई गंदगी और कुड़ा भी उठवा कर सफाई करवाई गई। इस संबंध में व्यापारी ने एसडीएम, कार्यकारी अधिकारी व सुकेत व्यापार मंडल से मदद की अपील की है।

अमानवीय व्यवहार करना निंदनीय
सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि भोजपुर बाजार में बुजुर्ग दंपति के साथ नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा अमानवीय व्यवहार करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीमार होने के बावजूद बुजुर्ग दंपति से इस प्रकार का व्यवहार करने की सुकेत व्यापार मंडल कड़ी निंदा करता है। सुरेश कौशल ने कहा कि अगर पीडि़त दंपति को इंसाफ नहीं मिलता है तो सुकेत व्यापार मंडल इनके लिए आंदोलन करेगा।

कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे: कार्यकारी अधिकारी
मामले पर नगर परिषद सुंदरनगर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने कहा कि घटना को लेकर जानकारी प्राप्त हुई थी और व्यापारी द्वारा शिकायत की गई है। मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा दंपति से कूड़ा उठवाया गया है। मामले जांंच की जा रही है और अगर दंंपति के साथ दुव्र्यवहार किया गया है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भोजपुर के व्यापारी द्वारा चौराहे से कूड़ा उठाने के लिए विवश करने और धमकी देने नगर परिषद की शिकायत की गई है। मामले में जांच की जा रही है।
-राहुल चौहान, एसडीएम सुंदरनगर