बॉर्डर खुलते ही पर्यटकों का हुड़दंग शुरू

हरियाणा के युवको की दादागिरी, पुलिस से जमकर की बहसबाजी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

प्रदेश में बॉर्डर खुलते ही पर्यटकों ने देवभूमि हिमाचल में हुड़दंग करना शुरू कर दिया है। कोरोना से प्रदेश की जनता पहले ही परेशान चली हुई है। अब हुड़दंगी पर्यटकों ने भी उनकी परेशानी को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इनका पहला शिकार भी पुलिस ही हुई है, जब हरियाणा से आए पांच युवकों ने पुलिस के जवान को वर्दी उतारकर कुश्ती करने का चेलेंज दे दिया। हुआ यूं कि हरियाण की गाड़ी में पांच युवक हुड़दंग करते हुए शिमला की ओर जा रहे थे।

सपरून चौकी पर जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो वे पुलिस को देखते हुए वहां से गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने उन्हें चंबाघाट में रोक लिया। उन्होंने वहां पर खूब हंगामा किया। यहां तक पुलिस कर्मी को वर्दी उतारकर सिंगल फाइट या फिर कुश्ती करने का चेलेंज तक दे दिया। उसी समय डीएसपी रमेश शर्मा वहां पर पहुंच गए। उन्होंने इन युवकों चलान ही नहीं काटा, बल्कि मेडिकल भी करवाया। इसके बाद इन युवकों पुलिस ने छोड़ा।

डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल के बॉर्डर खुलने से पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं, लेकिन इसमें कुछ हुड़दंगी लोग हुड़दंग मचाकर प्रदेश के वातावरण को ख़राब करते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वह यातायात नियमों का पालन करे और खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।