हिमाचलः पुलिस की बड़ी कामयाबी, विदेशी तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस व एस आई यू की टीम ने संयुक्त रूप से नशे की तस्करी में शामिल एक नाइजीरियन व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस ने तोचुकवु निवासी आइएमडी ओवीरिओय नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बिलासपुर की SIU टीम ने 19 जुलाई को नौणी चौक के पास एक वोल्वो बस में सवार दो युवकों से जिनकी पहचान विवेक शर्मा व अजय कुमार घुमारवी निवासी के रूप में हुई है जिनके पास से 20.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था।

वहीं, दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया था और दोनों को गिरफ्तार करके अदालत से 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड लिया गया था। वहीं पूछताछ के दौरान इन दोनों ने कबूल किया था कि यह चिट्टा दिल्ली में एक विदेशी मूल के व्यक्ति से खरीदा है। 20 जुलाई को जिला की SIU व पुलिस थाना सदर की संयुक्त टीम विदेशी मूल के व्यक्ति को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हुई और दोनों युवकों की पहचान पर मुख्य आरोपी नाइजीरियन व्यक्ति तोचुकवु को जनकपुरी नई दिल्ली से गिरफ्तार कर बिलासपुर पहुंच गई है।

वहीं, जल्द ही इस विदेशी तस्कर को अदालत में पेश किया जाएगा ताकि इससे जुड़े अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा सके। इससे पहले भी बिलासपुर पुलिस द्वारा चिट्टे के धंधे में विदेशी मूल के अन्य तीन व्यक्तियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें पुलिस थाना तलाई में तंजानिया के डेसमंड, पुलिस थाना कोट कहलूर के तहत घाना देश के गॉड फ्रेंड व सदर पुलिस थाना में नाइजीरिया के जस्टीन ओकेके को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक कुल 128 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके 198 लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया है। वहीं इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि नशे के गोरख धंधे में संलिप्त तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है और इस साल 04 विदेशी मुख्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जो युवकों को नशा सप्लाई किया करते थे।

साथ ही डीएसपी राजकुमार ने बताया की नशा माफियाओं की समाप्ति को भी जब्त किया जा रहा है और इस साल विभिन्न मामलों में नशा माफियाओं की कुल 96 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा की बिलासपुर पुलिस व SIU टीम का नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए गए इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा और आने वाले समय मे भी नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि आज की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ़्त से बचाया जा सके।