रेनबो की हिताक्षी ने 95.2% अंक लेकर स्कूल में किया टॉप

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में सी.बी.एस.ई. दसवीं के परीक्षा परिणाम में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए विद्यालय व अभिभावकों के नाम को रोशन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने बड़े हर्ष के साथ जानकारी देते हुए कहा कि हिताक्षी ने 95.2% अंक लेकर दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया इसके अतिरिक्त कनिका ने 93.8%, सिंचन पठानिया 93.6%, तुषार 92% व दिव्यांश ने 91.2%अंक प्राप्त किए। इसके अलावा स्कूल के 45 बच्चों ने 80% से अधिक व 65 बच्चों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों वह अभिभावकों को भी बच्चों के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर डायरेक्टर स्कूल मैनेजमेंट मीनाक्षी कश्यप बच्चों का मुंह मीठा करवाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर मधु चौधरी, एकेडमिक हेड रवि भारद्वाज, रेणु मराठा व सी.बी.एस. ई. इंचार्ज अर्पणा भारद्वाज तथा दसवीं कक्षा के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।