औट और नगवाईं के बीच अभी फोरलेन सड़क यातायात के लिए नहीं हुई है बहालः ASP मंडी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के औट और नगवाईं के बीच अभी फोरलेन सड़क अभी यातायात के लिए बहाल नहीं हुआ है। लेकिन कुछ समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया ग्रुपों में यह बताया जा रहा है कि यह रास्ता खुल गया है। यह जानकारी गलत है। जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि औट और नगवाईं के बीच अभी फोरलेन सड़क मार्ग को खुलने के लिए अभी काफी समय लग सकता है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चौलचौक-पंडोह से औट होते हुए कुल्लू जाने की कोई कोशिश ना करें। औट से आगे कुल्लू की तरफ लोग अभी नहीं जा पाएंगे। सागर चंद्र ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया ग्रुपों में रास्ता खुलने को लेकर गलत जानकारी प्रेषित की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः केंद्र और राष्ट्रीय नेतृत्व के आश्वासन के बावजूद आपदा पर कांग्रेस कर रही राजनीतिः राणा

इस गलत सूचना के कारण कुल्लू जाने वाले लोग कुछ लोग चौलचौक पंडोह होते हुए औट की तरफ जा रहे हैं और आगे जाकर परेशान हो रहे हैं। सागर चंद्र ने कहा कि मंडी जिला पुलिस द्वारा विभिन्न मीडिया के माध्यम से सड़क मार्ग के हालातों को लेकर लोगों को लगातार जानकारी सांझा की जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।