युवाओं को अधिकारों के बारे में एएसपी ने दी जानकारी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी (सतर्कता) कुलभूषण वर्मा ने भारत सरकार के संस्थान राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) में युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने युवाओं को विभागों की पारदर्शिता, अधिकारियों की जिम्मेदारियों व आम नागरिक के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अपने कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को बताया की सरकार के अंतर्गत गठित सतर्कता विभाग में कोई भी आम नागरिक किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है।

इस अवसर पर एनएसआईसी मंडी के प्रबंधक लोकेश भाटिया ने युवाओं को भ्रष्टाचार व अव्यवस्था के खिलाफ जागरूक किया और सतर्कता आयोग के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा अक्तूबर के अंतिम सप्ताह को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को मद्देनजर रखकर “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ व युवाओं को सतर्कता बरतने व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस निरक्षक सुनील कुमार, सुषमा शर्मा, गीता ठाकुर, रजत कुमार, डिंपल सेन व एनएसआईसी का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।