ज्योति मामला : फोरेंसिक टीम ने पुलिस स्टेशन में दबिश देकर रिकार्ड लिया कब्जा

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला सुलझाने राज्य अपराधिक नियंत्रण ब्यूरो व फोरेंसिक टीम ने आते ही पुलिस स्टेशन जोगेंद्रनगर में दबिश देकर सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। आज सुबह ज्योति के परिजनों से बात कर मामले से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई हैं करीब तीस मिनट तक परिजनों से बात कर घटना सथल के लिए परिजनों के साथ रवाना हो गई है जहां आज सीन रिक्रेयट किया जाएगा।

देर रात जोगेंद्रनगर पहुंचे सीआइडी के पुलिस अधीक्षक, डीएसपी स्‍तर के अधिकारी भी पंहुचे हैं। आज घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जाएंगें इस दौरान ज्योति के परिजनों से और भी पूछताछ कर जानकारी हासिल कर जांच आगे बढे़गी। पुलिस थाना के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने सीआइडी की एसआइ टीम के जोगेंद्रनगर पंहुचने की पुष्टि की है। इधर फोरैंसिक टीम के सहायक निदेशक नसीब सिंह पटियाल, साईटिफिटिक संजीव सिंह ने बताया कि आज घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये जाएंगे।


सीआईडी एसआइटी के प्रमुख पुलिस अधीक्षक सीआईडी वीरेंद्र कालिया ने बताया कि पुलिस से रिकार्ड कब्जे में लेने के बाद वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं जहां पर ज्योति की संदिग्ध मौत पर सीन रिक्रेयट कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे।