वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाएगा वन विभाग

एसके शर्मा। हमीरपुर

वन मंडल अधिकारी हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि संवेदनशील बीट में फारेस्ट गार्ड को हथियार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से भी मदद की जा रही है। हथियार के लिए सब्सिडी फॉरेस्ट गार्डों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इस कड़ी में हमीरपुर जिला में 10 के करीब वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि यह वनरक्षक वनों की रक्षा बेखौफ होकर कर सकें।

बता दें कि पिछले दिनों जिला में एक फॉरेस्ट गार्ड पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी। इस घटना में फारेस्ट गार्ड की टांग फैक्चर हो गई थी, जिसके बाद अब जिला में वनकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि संवेदनशील बीट में काम करने वाले फॉरेस्ट गार्ड अपनी रक्षा भी कर सकें। हमीरपुर जिला में चील के जंगल ज्यादा हैं।

इन वनों में पेड़ों के कटान को रोकने के लिए वनरक्षक के पास हथियार होना जरूरी है। इसके अलावा वन भूमि कब्जे इत्यादि की शिकायतें भी सामने आती रहती हैं। विभाग के इस कदम से जहां एक तरफ फॉरेस्ट गार्ड को राहत मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ उनको अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ेगी।