तिब्बतियन यूथ कांग्रेस ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला

साैरभ अटवाल। धर्मशाला

चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ मैकलोडगंज के मुख्य चौक पर तिब्बती युवा संगठन व तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार किया व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जानकारी देते हुए तिब्बती युवा संगठन के अध्यक्ष गोनपु ढूंडक ने बताया कि अगर चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आया, तो आने वाले समय में भी संगठन द्वारा इस तरह का विरोध प्रदर्शन चीन के खिलाफ जारी रहेगा।

गोनपु ढूंडक ने गलवान में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि चीनी सेना द्वारा इंडियन आर्मी के जवानों के साथ झड़प चीन की कायरता को दर्शाती है। गोनपु ढूंडक ने कहा कि तिब्बत का हर नागरिक भारतीय सेना वह भारत के साथ खड़ा है। गोनपु ढूंडक ने कहा कि आज पूरे भारत वर्ष में तिब्बतियों द्वारा चीनी समान का बहिष्कार किया जाएगा व चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे।