तकीपुर कॉलेज और हार जलारी पंचायत में मनाया गया वन महोत्सव

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज उपमंडल कांगड़ा में उपमंडल स्तर पर वन महोत्सव कार्यक्रमों का विभिन्न जगहों पर आयोजन किया गया उपमंडल स्तर के इस वन महोत्सव कार्यक्रम पर आज राजकीय महाविद्यालय तकीपुर और पंचायत हार जलारी में पेड़ लगाने के कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा आईएएस नवीन तंवर रहे। एसडीएम कांगड़ा सर्वप्रथम तकीपुर महाविद्यालय पहुंचे और यहां पहुंच कर उन्होंने महाविद्यालय के प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्रों के साथ मिलकर वन महोत्सव के इस मौके पर पौधे लगाए। और उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों को पेड़ लगाने की आवश्यकता संबंधी जानकारी दी।

इसके बाद एसडीएम कांगड़ा ने हार जलारी पंचायत पहुंचकर पंचायत प्रधान और विभिन्न स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के साथ मिलकर वन महोत्सव के उपमंडल स्तरीय मौके पर पौधे लगाए। यहां पहुंच कर उन्होंने पेड़ लगाने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ पेड़ों की महत्वता के बारे में जानकारी साझा की।

आज के इस उपमंडल स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा आईएएस नवीन तंवर सहित वीडियो कांगड़ा केसर सिंह राणा, महाविद्यालय प्रिंसिपल केएस अत्रि, फॉरेस्ट विभाग से ब्लॉक ऑफीसर राकेश शर्मा, कांगड़ा ब्लॉक की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौधरी, प्रधान तकीपुर सुरेश कुमार, पंचायत प्रधान हार जलारी राजकुमार, महाविद्यालयों के छात्र तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहे।