हाड़ाबोई बीट में वन माफिया हुआ सक्रीय, 29 नग किए बरामद

Forest mafia became active in Hadaboi beat, 29 pieces recovered
हाड़ाबोई बीट में वन माफिया हुआ सक्रीय, 29 नग किए बरामद

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला (Mandi District) के सुकेत वनमंडल की हाड़ाबोई बीट में वन काटू माफिया पूरी तरह से सक्रीय है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब विभाग के अधिकारियों ने जंगलों का दौरा किया और करीब दो दर्जन कटे हुए पेड़ों के ठूंठ जंगल में जाकर देखे। इस दौरान जंगल से विभिन्न आकार के 29 नग भी विभाग के अधिकारियों ने बरामद किए हैं।
इसके बाद हरकत में आते हुए विभाग की ओर से पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीएसएल पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी में वन खंड अधिकारी बैहली कांगू वन परिक्षेत्र पुष्पा देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने दो रोज पूर्व बीट प्रभारी हाडा बोई रीतु राज के साथ डीपीएफ जंगल जलह का निरीक्षण किया तो इस दौरान उन्होंने पाया कि डीपीएफ जंगल जलह से कुल 25 कटे हुए पेड़ों के ठूंठ देखे जिन्हें अवैध रूप से काटा गया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का हुआ समापन

यह पेड़ विभिन्न श्रेणियों के थे। इस दौरान मौके पर 29 नग विभिन्न आकार के बरामद किए गए और खैर की लकड़ी मौके पर से गायब थी। वीरवार को डीएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, सुकेत वन मंडल अधिकारी सुभाष पराशर ने बताया कि कटान को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।