नन्हे खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से स्टेडियम को खोलने की लगाई गुहार

Young players requested the Sports Minister to open the stadium
नन्हे खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से स्टेडियम को खोलने की लगाई गुहार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब (Nurpur Sports Club) के अंडर-14 के खिलाडिय़ों ने नूरपुर में बने इन्डोर स्टेडियम को जल्दी खोलने के लिए हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य को एक पत्र आज लिखा। उन्होंने खेल मंत्री से गुहार लगाई की जल्द से जल्द नूरपुर में बने खेल स्टेडियम को खोला जाए। खेल प्रैक्टिस जल्द से जल्द शुरू हो सके।

साल भर में होने वाले टूर्नामेंट में अच्छे ढंग से खिलाडी भाग ले सकें। नूरपुर के इलाके का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन ऐसे युवा कर सकें। इनमें अधिकतर बैडमिंटन और जूडो के खिलाड़ी शामिल हैे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के तीन खिलाड़ी अंडर-14 आयु वर्ग में तीन साल लगातार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।

परंतु नूरपुर में खेल स्टेडियम कोच व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण इन खिलाड़ियों का भविष्य धूमिल हो गया। इन छोटे छोटे खिलाड़ियों ने कहा कि अब तो नूरपुर में इंडोर स्टेडियम बन कर तैयार हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस स्टेडियम का उद्घाटन करके इसका शुभारंभ भी कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः हाड़ाबोई बीट में वन माफिया हुआ सक्रीय, 29 नग किए बरामद

इस स्टेडियम में बॉस्केटबाल व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं भी भाजपा शासन में आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस सब के बाद भी स्थानीय खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर बने इस स्टेडियम का न खुलना बड़े खेद की बात है।

खिलाड़ियों ने कहा कि जब तक इस स्टेडियम को खोलने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाती, तब तक उन्हें अभ्यास के लिए इस स्टेडियम में खेलने की परमिशन स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवा दी जाए। उधर कुछ युवाओं का कहना है कि भाजपा शासन में इस खेल स्टेडियम का उद्घाटन आनन-फानन में उस समय भाजपा शासन में किया गया था। जब स्टेडियम का निर्माण अधूरा था।

हिमाचल प्रदेश में चुनावों का समय नजदीक था ताकि युवाओं के वोट भाजपा के खाते में जा सके। अब हकीकत यह है कि हिमाचल प्रदेश में कांगेस की सरकार सत्ता में आसीन है तथा विधायक भाजपा का है। क्लब का चेयरमैन कांग्रेस संगठन से जुडा एक पदाधिकारी नूरपुर का है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।