वन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत डन्नी पंचायत में सुनी लोगों की समस्याएं

विनय महाजन। नुरपुर

हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की डन्नी पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय प्रधान सुरेश कुमारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा प्रदेश की जनता इन योजनाओं से लाभ लेकर सरकार के प्रयासों और संकल्पों को साकार कर रही है।

पठानिया ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में करोड़ों रुपए की विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कहा ताकि लक्षित वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके।