ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंचायत में बनाएं स्वयं सहायता समूह

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत गतवाड़ के वार्ड-1 लढ़यानी में विकास खंड घुमारवीं के अंतर्गत एनआरएलएम की सीआरपी टीम के सदस्यों ने वार्ड सदस्य अजय शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंसिनग के तहत किया। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व महिलाओं की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए जानकारी दी है। बैठक में सीपीआर सदस्यों में आशिया, चंपा, रीता व सपना ने इस मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भरता के बारे उन्हें जागरूक करते हुए विषयों की जानकारी दी।

वार्ड सदस्य अजय शर्मा ने बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी व साथ ही इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया है। पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों में भागदारी लेने बारे भी बताया उन्होंने बताया कि पंचायत में बहुत से कार्य व योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठा सकते हैं। अतः इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर जानकारी व लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अजय शर्मा ने बताया कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ चुका, जिसके चलते बेरोजगारी की मार से सभी त्रस्त हो चुके हैं।

अतः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो नारा दिया है, वो भी इसी मिशन में पूरा हो सकता है। इस अवसर पर सीपीआर सदस्यों में स्वयं सहायता समूह बनाने की पूरी कार्यप्रणाली महिलाओं को बताई व भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए यदि महिलाएं कोई रोजगार भी शुरू करना चाहे, तो उसमें भी लाभ प्राप्त कर सकती है। बैठक में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के बारे में भी जानकारी दी। उसमें पौधारोपण, भूमि समतल व गौशाला निर्माण आदि कार्य जो इसमें आते हैं, महिलाएं इन कार्यों को कर के अपनी आजीविका सुदृढ़ कर सकते हैं।

इसी के साथ साथ लढ़यानी वार्ड-2, वार्ड भदसी में भी सी पी आर सदस्यों ने बैठकों का आयोजन किया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य नंद वार्ड सदस्य सीमा, महिला मंडल प्रधान सुनीता, वीना शर्मा, अमन लता, राजन देवी, सोनिका, शीतला देवी, प्यारो देवी, सोमा देवी, अंजना देवी, अंजू शर्मा, कविता शर्मा, रेणू, लता, उर्मिला, रीता व सत्या देवी सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही है।