महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

भाई ने लगाया मारपीट व तंग करने का आरोप

महिला प्रधान ने मानसिक रूप से पीड़ित होने की बात लिखी है और किसी पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। उधर, इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है।

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल के अंर्तगत पड़ने वाली पंचायत के गांव कसारू में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी गई है।महिला ने आत्महत्या गत देर रात को आम के पेड़ से फंदा लगाकर की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया है तथा स्थानीय अस्पताल घुमारवीं में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक महिला के भाई अशोक कुमार पुत्र लोभी राम गांव जोलपलाखी डाकघर कुठेड़ा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के बयान पर थाना घुमारवीं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत मे कहा कि मेरी बहन प्रमीला देवी पत्नी रणजीत सिंह उम्र 55 वर्ष गांव कसारु डाकघर बद्दाघाट तहसील घुमारवीं ने आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है और कहा कि मृतका का पति इससे मार-पीट तथा तंग करता था तथा मुझे पूरा संदेह है कि इसके तंग करने पर मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है।

घुमारवीं थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही हैं। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला के भाई के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान मे रखकर छानबीन की जा रही हैं तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।