अध्यापकों ने सरकार का जताया आभार

एमसी शर्मा। नादौन

शिक्षा खंड नादौन के प्राथमिक शिक्षकों ने पैट अध्यापकों को जेबीटी पदों पर रैगुलर किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के माध्यम से प्रदेश सरकार का आभार जताया है। शिक्षक संघ ने बताया कि पैट अध्यापकों की लंबे समय से चली आ रही नियमतीकरण की मांग को पूरा कर राज्य सरकार ने साबित किया है कि मौजूदा जयराम सरकार शिक्षक हितैषी है।

शिक्षकों के शिष्टमंडल में शामिल नादौन खंड के प्रधान विजय कुमार, कुशल कुमार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनुज कुमार राज्य मुख्य सलाहकार, राकेश कुमार महासचिव खंड नादौन, सज्जन कुमार वित्त सचिव और बलबिंद्र कुमार संयुक्त सचिव आदि ने कहा कि पैट शिक्षकों ने नियमतिकरण में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री की बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। शिक्षकों की समस्याओं को हल करवाने हेतु उन्होंने सरकार से कई बार वार्ता की है, जिसके परिणामस्वरूप पैट अध्यापक बड़े संघर्ष के बाद जेबीटी पदों पर रैगुलर हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पैट शिक्षकों की ओर से प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर और निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री को इसके लिए आज प्राथमिक शिक्षक संघ ने आभार पत्र सौंपा।

इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने संगठन की कुछ अन्य लंबित मांगों को भी उठाया और निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से गुहार लगाई कि उन्हें सरकार तक पंहुचाने और मनवाने में सहयोग करें। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार शिक्षकों सहित सभी कर्मियों की मांगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी न्याय सम्मत मांगों पर सरकार सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाकर कार्यवाही करेगी।