एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं ने किया स्नेह मिलन समारोह

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला तथा गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। इसके पूर्व कार्यकर्ता संगठन की पूंजी है, जो नए कार्यकर्ताओं को संरक्षक के रूप में संभालते हैं और उन्हें दिशा देकर प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करते हैं। यह बात रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह में परिषद के विभाग प्रमुख हेमराज ठाकुर ने कही। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता परिषद के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संगठन का कार्य राष्ट्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि आज वे जो कुछ भी है, वे विद्यार्थी परिषद की देन है। विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील, एकता के साथ छात्रों में चरित्र निर्माण करने का कार्य करती है और परिषद महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमेशा अग्रणी रहा है। पूर्व कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा का संचार करने का कार्य परिषद ने ही किया है। परिषद हर एक गलत गतिविधियों से लड़ने की शिक्षा देती है। विद्यार्थी परिषद का जो बीज 72 वर्ष पूर्व बोया गया था, आज वटवृक्ष बनकर समाज के सामने उपस्थित है। परिषद शिक्षा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका का निर्वाह कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को सही शिक्षा व मार्गदर्शन मिले इसके परिषद की ओर से शिमला में सुनील उपाध्यक्ष एजुकेशन ट्रस्ट स्थापित किया जा रहा है।

इसका शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री 18 अप्रैल को करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व कार्यकर्ताओं के रूप में चमन ठाकुर, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजय ठाकुर, शशिकांत, विरेन्द्र कुमार, अधिवक्ता दिनेश ठाकुर, प्रभात कुमार, जिला संयोजक अर्चना कुमारी, इकाई अध्यक्ष अर्पित कुमार, जिला संगठन मंत्री रोहित धीमान व बासा कॉलेज इकाई अध्यक्ष विनय कुमार सहित अनेक पूर्व कार्यकर्ता मौजूद रहे।