मानवता की मिसाल पेश करने वालाें काे पूर्व चेयरमैन ने किया सम्मानित

एमसी शर्मा। नादौन

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने पूर्व चेयरमैन रघुवीर सिंह ठाकुर की अगवाई में रविवार को नादौन में कोरोना काल में अदम्य साहस और मानवता की मिसाल पेश करने वाले अरुण भारद्वाज, परविंदर कटोच, मनुज शर्मा, मनोज कुमार व बिक्की कुमार की टीम को सम्मानित किया। उन्होंने उन्हें स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ, फल व जूस के साथ दो-दो पीपीई किट तथा कोरोना से बचाव की किट प्रदान की। ये वही कोरोना योद्धा हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण काल का ग्रास बन चुके मृतकों का अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उठाया, जिन्हें समाज और अपनों ने भी डर की बजह से छोड़ दिया था।

रघुवीर सिंह ने बताया कि अरुण भारद्वाज व उनकी टीम ने मानवता ओर साहस की ऐसी इबारत लिखी है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए दुनिया को इन्सान होने का अर्थ समझाया है। पूर्व चेयरमैन ने उन्हें 100 ग्लब्स भी भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने नादौन के प्रमुख पत्रकारों को कोरोना वैरियर की श्रेणी में शामिल करने पर भाजपा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मानि करते हुए उन्हें कोरोना राहत किट भेंट की। उन्होंने कहा कि पत्रकार वर्ग ने कोरोनाकाल में जिस तरह से कर्फ्यू के बाबजूद बाहर निकलकर जमीनी स्तर की हकीकत को जनता के सामने रखा है, वह काबिले तारीफ है और इसके लिए वे सम्मान के हकदार हैं।

पूर्व चेयरमैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर अत्यंत घातक सिद्ध हुई है और उन्होंने इस प्रतिकूल समय मे हर जरूरतमंद परिवार की मदद का प्रयास किया है। उन्होंने 374 परिवारों को कोरोना से राहत की किट प्रदान की है, जो आगे भी इस महामारी के खत्म होने तक जारी रहेगी। इसके अलावा नादौन के सभी प्रमुख बाजारों को नियमित रूप से सैनेटाइज करने के लिए युवाओं को सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ भाजपा चंडीगढ़ के सचिव अमित राणा, पूर्व महामंत्री सुशील कमल, प्रधान ग्राम पंचायत भदरोल अनीता ठाकुर, भाजपा नेता रतन चंद भाटिया, सेनानिवृत एसडीओ ओपी धीमान, मनदीप व स्नेहदीप इत्यादि उपस्थित रहे।