प्याज के दाम ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार

मटर व गोभी की कीमतों में भी आया उछाल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

एक तरफ जंहा पेट्रोल व डीजल के दाम शतक लगाने को तैयार है, तो वंही खाद्य वस्तुओं के बढ़े दामो ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। यही नही सब्जियों के दामो में भी अब तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, अब प्याज के दाम भी लोगों के घर का बजट बिगाड़ने को तैयार है। सब्जी मंडी की बात करें, तो यंहा प्याज 35 रुपए प्रति किलो बिक रहा है ओर अभी इसके मूल्य में ओर इजाफा होने की संभावना है। सब्जी मंडी विक्रेता यूनियन के प्रधान विशेश्वर नाथ का कहना है कि बरसात के मौसम के दौरान सब्जियां और महंगी हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्याज की कीमते अभी और बढ़ेंगी, जिससे लोगों पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अभी मटर के दाम जंहा 60 रुपए प्रति किलो पंहुच गई है, तो वंही फूलगोभी के दाम भी 40 रुपए प्रति
किलो तक पंहुच गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी बरसात के मौसम में सब्जियां और प्याज की कीमतों में ओर तेजी आ सकती है।