32.7 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार

SIU टीम मंडी को बड़ी सफलता,जांच में जुटी पुलिस

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट(एसआईयू) टीम द्वारा एक 21 वर्षीय युवक से 32.7 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम नाकाबंदी नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ नाकाबंदी पर मौजूद थी।

इसी दौरान शक के आधार पर आरोपी माधव कोहली(21) निवासी लुधियाना पंजाब की तलाशी लेने पर उसके स्वामित्व से 32.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर को प्रेषित कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि एसआईयू मंडी के द्वारा पंजाब के रहने वाले एक युवक से 32.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।