पंचायत चुनावों में भाजपा को प्रदेश की जनता ने नकारा : बाली

पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना; बोले, चुनाव आयोग भी सुधारे प्रक्रिया

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पंचायत चुनावों में भाजपा को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। यह कहना है पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली का। कांगड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके साथ पूर्व मंत्री ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मतदाओं के साथ षड्यंत्र किया गया है। जीएस बाली ने कहा कि प्रधान, उप प्रधान, वार्ड पंच, जिला परिषद, बीडीसी की पर्चियों पर ऐसी सूचना नहीं दी गई कि यह अलग-अलग वर्ग के बैलेट हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव निशान तो प्रिंट कर दिए लेकिन हाथ के जरिए अस्पष्ट नाम लिखने के कारण वोटर्स को असमंजस का सामना करना पड़ा। इसलिए चुनाव आयोग इस पर ध्यान दे।

इसके अलावा जीएस बाली ने चुनावों में आरक्षण के मुद्दे पर सरकार और इलेक्शन कमीशन को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में बनाए आरक्षण चार्ट से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा बाली ने कहा कि इन चुनावों में अधिकरियों की भूमिका भी संदेहास्पद रही है क्योंकि कई जगह चुनाव परिणामों में विवाद का माहौल रहा। लोगों की शिकायतें मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से जिला परिषद और बीडीसी बनाएंगे। इस अवसर कांग्रेस समर्थित जिला परिषद के विजेता उम्मीदवारों को जीएस बाली ने सम्मानित किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता अजय वर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी

प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सरकार अपने ही फैसले एक दिन में बदल देती है। यह सरकार की अकार्यकुशलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना का बहाना बनाकर लोगों को एक साल से ठग रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य रूक गए हैं जबकि बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अगर ऐसी हालात चले हे तो आगे आने वाली सरकार के लिए हालत सुधारना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर कुछ नहीं किया तो जनता को मजूबरन सडक़ पर उतरना होगा।