अब कांग्रेस के नेता आएंगे वोट मांगने तो जनता उन्हें दिखाएगी अपना अंगूठा : राजेंद्र राणा

अपनी सीट निकालने के लिए कांग्रेस ने लोगों की भावनाओं से किया खिलवाड़

उज्जवल हिमाचल। सुजानपुर
पूर्व कांग्रेस विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि आज कांग्रेस के जो लोग मीडिया में आकर जनादेश के अपमान की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, वे उसे समय मुंह पर पट्टी बांधे क्यों बैठे थे जब कांग्रेस सरकार में चुने हुए विधायकों को जलील किया जा रहा था और विकास के मामले में उनके हलकों को नजरअंदाज किया जा रहा था।
इन सभाओं में राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में जब विधानसभा चुनावों के दौरान वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा एक से बढ़कर एक झूठी गारंटियां देने की होड़ आपस में लगी हुई थी, तब इन नेताओं को क्या यह हकीकत मालूम नहीं थी कि वह सिर्फ अपनी सीट निकालने के लिए इन झूठी गारंटीयों के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं और यह गारंटियां पूरी करना उनके बस की बात नहीं है। राजेंद्र राणा ने कहा कि झूठी गारंटियां परोस इन नेताओं ने प्रदेश की भोली भाली जनता से छल किया था और अब इन चुनावों में यही झूठी गारंटियां इन नेताओं के गले की फांस बन गई हैं।
बयानवीर नेताओं ने मुख्यमंत्री को नसीहत क्यों नहीं दी
राजेंद्र राणा ने कहा कि जब तानाशाही तरीके से 6 विधायकों के सदस्यता खत्म कर दी गई, तब कांग्रेस के इन बयानवीर नेताओं ने मुख्यमंत्री को नसीहत क्यों नहीं दी। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता यह हकीकत जानती है कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व सरकार द्वारा खोले गए 900 से ज्यादा संस्थान व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बंद कर दिए। जब यह संस्थान बंद किए जा रहे थे, तब इसका विरोध करने की बजाय आज बड़े-बड़े बयान देने वाले कांग्रेस के नेता होठों पर टेप लगाकर बैठे रहे।
विश्वासघात पर कोई विरोध जताने का नैतिक साहस नहीं दिखाया
उन्होंने जनता के साथ हुए इस विश्वासघात पर कोई विरोध जताने का नैतिक साहस नहीं दिखाया। राजेंद्र राणा ने कहा कि पूरे प्रदेश का विकास का पैसा सिर्फ एक या दो विधानसभा क्षेत्र में ही लगाकर बाकी विधानसभा क्षेत्र की जनता को कांग्रेस सरकार ने अंगूठा दिखाया है और अब जब यह नेता वोट मांगने आएंगे तो जनता भी उन्हें अंगूठा दिखाएगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि जब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बाहरी प्रत्याशी थोप कर प्रदेश की जनता का अपमान किया जा रहा था, तब जनादेश का अपमान करने की बातें करने वाले कांग्रेस के यह नेता कहां दुबके हुए थे। उन्होंने प्रदेश के मान-सम्मान और स्वाभिमान की चिंता क्यों नहीं की और किस लिए प्रदेश का स्वाभिमान गिरवी रख दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...