6 नवंबर को शिमला में जुटेंगे पूर्व महापौर व उपमहापौर

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

नगर निगम शिमला ने पूर्व महापौर और उपमहापौर का सम्मेलन बुलाया है। इस सम्मेलन में पूर्व महापौर और उप महापौर व शहर के विकास व नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि शहर के विकासए सौंदर्यकरण और निगम की आय बढ़ाने के लिए इसके माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पहली बार शिमला में इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जनता के चुने हुए सभी विचार धारा के प्रतिनिधि बेहतर काम का प्रयास करते हैं। पूर्व में कांग्रेस, सीपीआईएम और भाजपा तीनों ही पार्टियों के प्रतिनिधि नगर निगम शिमला के महापौर और उपमहापौर रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः fraud Case :पुलिस एसआईटी के रडार पर इन राज्यों की ये पांच महिलाएं

अधिकतर प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने की हामी भर चुके हैं। इनसे सुझाव लेकर उन्हें धरातल पर उतारकर नगर निगम की आय के स्तोत्र व शहर के विकास का प्रयास किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें