fraud Case :पुलिस एसआईटी के रडार पर इन राज्यों की ये पांच महिलाएं

एसआईटी ने 10 आरोपियों के बैंक खाते किए सीज

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पांच महिलाएं पुलिस एसआईटी के रडार पर हैं। पुलिस को संदेह है कि महिलाओं ने भी आरोपियों के साथ बतौर एजेंट काम किया है। एसआईटी की ओर से आरोपियों और अन्य लोगों से की जा रही पूछताछ में भी इन महिलाओं के नाम आ रहे हैं। दो महिलाएं हमीरपुर और एक-एक सोलन, जीरकपुर पंजाब, से हैं। पांचवीं महिला की जानकारी एकत्र की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में चार नगर निगमों का लटका चुनाव, विधायकों ने उठाया वोटिंग राइट का मामला

गिरफ्तारी से पहले एसआईटी इसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा रही है। इससे पहले एसआईटी एक महिला को गिरफ्तार भी कर चुकी है। प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए डीआईजी अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए डीआईजी ने पांच से छह टीमें बनाई हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग से टीम है। पूछताछ करने, संपत्ति जब्त करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें