प्रदेश में चार नगर निगमों का लटका चुनाव, विधायकों ने उठाया वोटिंग राइट का मामला

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में चारों नगर निगम का चुनाव लटक गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एम्स में उपचाराधीन हैं। उनके आने के बाद ही महापौर और उपमहापौर के चुनाव की तिथि निर्धारित हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में चारों नगर निगम का चुनाव लटक गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एम्स में उपचाराधीन हैं। उनके आने के बाद ही महापौर और उपमहापौर के चुनाव की तिथि निर्धारित हो सकती है।

15 अक्तबूर को नगर निगम मंडी, पालमपुर, धर्मशाला और सोलन नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के ढाई साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। अब नए महापौर और उपमहापौर को चुना जाना है। पहले नगर पंचायत और नगर परिषद की तर्ज पर विधायकों ने नगर निगम में वोटिंग राइट का मामला उठाया। इसके बाद शहरी विकास विभाग ने यह मामला सरकार को भेजा।

सरकार की ओर से इसमें विधि विभाग की राय मांग गई। विधि विभाग ने भी एक्ट का हवाला देते हुए विधायकों को वोटिंग राइट देने में सहमति नहीं जताई। इस समय सोलन और पालमपुर में कांग्रेस के पास है जबकि मंडी और धर्मशाला भाजपा के पास है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें