पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने रिहाला गांव में शुरू करवाया नईं सड़क का निर्माण कार्य

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव रिहाला में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समीरपुर कालका माता सड़क कपाड़िया तक बाया चिलबेई सड़क आज से लगभग शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ठाकुर जय राम सरकार ने 3 करोड़ रुपए दिए। मेरे समय काल में सड़क बनाई गई थी अढाई किलोमीटर सड़क बनाई जायेगी। अब कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़कें निकाली जा रही हैं। नए पुल बनाए जा रहे हैं।

सुरेंद्र काकू ने कहा कि रिहाला गांव में नई सड़क का काम चल रहा है। इस के लिए कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ठाकुर जयराम सरकार का धन्यावाद करती है। नो नई सड़कों को जंगलात महकमे से मेरे समय काल में निकाली गई हैं। जिनको उन्होंने 15 साल के पश्चात अनुमती दिलवाई।

चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ठाकुर जय राम सरकार ने बतौर मुख्यमंत्री व बतौर पीडब्लूडी मंत्री होने के नाते कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की 9 सड़को को जंगलात फॉरेस्ट महकमे से बनाने की अनुमति दिलवाई जो मेरे समय काल में बनी थी लेकिन अब मुख्यमंत्री ने जंगलात महकमे से मंजूरी दिलवाई।

जिनमे लिंक रोड बंदला से रसूह, लिंक रोड कालका माता से कपाड़िया बाई चिलबेई, भारथा द्रोबिया सड़क बोहडक्वालू, गाहलिया राढ बस्ती पंतलेहड सड़क, डाका पलेरा विल गलुआ नगई टल्ला हरिजन बस्ती,लिंक रोड रुहालकड फ्रीडम फाइटर सूरम सिंह पड्डा के घर से लेकर संध से डडोली हार तक, जलाड़ी जन्यानकड़ से ओल्ड डिस्पेंसरी जन्यानकड़ संगम तक इन 9 सड़को को मुख्यमंत्री ने 15साल के पश्चात जंगलात महकमे से मंजूरी दिलवाई इस अवसर पर उनके साथ पंचायत प्रधान प्रकाश चंद, उप प्रधान प्रबीन कुमार, बी डी सी मेम्बर शेर सिंह,पंच सुमना देवी व सभी पंच व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।