जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही जयराम सरकार: पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा ग्राम पंचायत तियारा में प्रदेश सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो अपग्रेड कर दिया। लेकिन, डॉक्टर व अन्य स्टाफ मुहैया नहीं करवाकर सरकार क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। स्वास्थ्य केंद्र को विभाग ने महज कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाकर रख दिया है। शुक्रवार को पवन काजल आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत तियारा में जनता से रूबरू हुए।

काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार के समय इस स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक व्यवस्था मुहैया करवाया गया था साथ ही 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा भी ग्रामीणों को मुहैया करवाई गई थी। उन्होंने कहा पालम क्षेत्र में लगभग 23 करोड से निर्माणाधीन पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है ग्राम पंचायत तियारा के बाशिंदों को ही तो 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

काजल ने गांव के 14 महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी जारी की। काजोल ने इसके बाद ग्राम पंचायत एक जमाना बाद में आयोजित दो दिवसीय चिंगम मेले में भी शिरकत की और पहलवानों को सम्मानित किया।

तियारा प्रधान बेबी कुमारी, अशोक कुमार उप प्रधान, परमिंदर कुमार , हरबंश लाल, मंजीत गुलेरिया, किरण देवी, रंजू वाला, रीता देवी, रवि कुमार, शम्मी मनकोटिया वार्ड पंच, कंचन देवी,सुषमा कुमारी, नीलम, सुदेश कुमारी, शारदा मिन्हा,रीना देवी, तारा देवी,अनीता देवी, निशा देवी, इंद्रा देवी, कृष्णा मनकोटिया, सुमन लता, सावित्री देवी, निमो देवी, सन्दीप मनकोटिया , सुदेश्वर सिंह, शमशेर सिंह, अरविन्द कुमार, विनोद कुमार, नवीन कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, रविन्द्र अवस्थी, वीर सिंह, उधम सिंह, योगींद्र सिंह, सिकंदर लाल, देव राज, देश राज, अनिल कुमार, जगदीश चन्द,जैसी राम,ओंकार सिंह, मंजन सिंह भी उपस्थित रहे।