सलोल गांव पहुंचे पूर्व विधायक काकू, पंचायत प्रतिनिधियों को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू सलोल गांव पहुंचे। काकू ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार से हरसंभव मदद करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की सलोल गांव में 12 साल से सिंचाई योजना बंद पड़ी है। इसे 50 लाख रुपए की लागत से तैयार करके जनता को सौंपा जाएगा। यह पैसा जय राम ठाकुर सरकार से उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा व 15वें वित्त आयोग का पैसा सीधा पंचायतों के खातों में दिया जा रहा है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान पवना देवी ,उप प्रधान कल्पना भंडारी, वार्ड पंच व समाजसेवी राम सिंह व गांववासी उपस्थित रहे।