विधानसभा बजट सत्र : कल बनेगी कांग्रेस-भाजपा विधायक दलों की रणनीति

स्पीकर विपिन सिंह परमार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

आरपी नेगी। शिमला

विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले वीरवार को कांग्रेस और भाजपाविधाक दलों की रणनीति बनेगी। भाजपा विधायक दलविपक्ष के हर सवालों के जवाब देने के लिए तो कांग्रेस विधायक दल यानीविपक्ष सरकार को हर मुद्दे पर घेरने के लिए रूपरेखा तैयार करेगा। सदन एवं भाजपा विधायक दल के नेता सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विपक्ष को करारा जवाब देने केलिए ठोस रणनीति बनेगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होगी। इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना हैं।

  • सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलाने का मांगेंगे सहयोग

पिछले साल कोविड-19 के कारण मानसून और शीत सत्र नहीं हुए। ऐसे में अब 26 फरवरी से होने वाले बजट सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार होने के पूरे आसार हैं। सत्र को शांतिपूर्वक चलाने के लिए स्पीकर विपिनसिंह परमार ने 25 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें कांग्रेस और भाजपाविधायक दल के साथ-साथ सदन में एक मात्र माकपा विधायक राकेश सिंघा भी भाग लेंगे। बताया गयाकि जनहित के मुद्दों पर सदन में चर्चा करने और सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्वक तरीके से चलाने केलिएविधानसभा स्पीकर दोनों विधायक दलों से सहयोग मांगेंगे। कांग्रेस विधायक दल की ओर से नेता प्रतिपक्ष, भाजपाविधायक दल की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज और माकपा विधायक राकेशसिंघा मीटिंग में शामिल होंगे।

महंगाई,निजीकरण समेत कोरोना काल को एजेंडा बना रहा विपक्ष

देश और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई,निजीकरण और कोरोना काल के दौरान हुए भ्रष्टाचार कोविपक्ष ठोस एजेंडा बनाने जा रहा है। कोरोना संकट के दौरान सेनेटाइजर घोटाला, पीपीईकिट समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे परविपक्ष राज्य सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में हैं। हालांकि सत्र के पहल ेदिन सिर्फ राज्यपाल का अभिभाषण ही होना है, लेकिन दो मार्च से सदन में जमकर हंगामा हो सकता है।