पूर्व सांसद ने किया कोरोना वीरों को सम्मानित

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कोरोना महामारी ने देशभर फ़ैल चुकी है। वहीं, इस महामारी से देशभर में हज़ारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं, इस महामारी से निपटने के लिए पुलिसकर्मी डॉक्टर सफाई कर्मचारी और अन्य कोरोना योद्धा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और देश सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कोरोना वीरो को सम्मानित करने का दौर चल पड़ा है।

इसी कड़ी में जिला कुल्लू के पूर्व सांसद ने कोरोना वीरों को सम्मानित किया और उनके साथ इस अवसर पर जिला भाजपा और महिला मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना वीरों को सम्मानित किया। पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान और अन्य कोरोना वीरों को पुष्पा गुच्छ एवं रघुनाथ की चुनरी आशीर्वाद स्वरूप दी पूर्व सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में कोरोना योद्धाओं का बहुत बड़ा योगदान है। महेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी के निर्देश के बाद जिला भर के तमाम कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पत्रकारों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है और अब क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और अन्य स्टाफ को भी सम्मानित किया जाएगा। गौर रहे कि इससे पूर्व भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिला भर में करुणा निधान को सम्मानित किया जा रहा है।