2 करोड़ 24 लाख की पेयजल योजना की रखी नींव

कार्तिक। बैजनाथ
उपमंडल बैजनाथ के तहत दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल में स्थानीय विधायक मुल्खराज पे्रमी ने 2 करोड़ 24 लाख की पेयजल योजना का शिलान्यास किया। बताया गया कि इस योजना के पूरा होने के बाद लगभग 22 गांवों के 6200 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान विधायक ने इस स्कीम के तहत हर घर नल स्कीम का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम दौरान विधायक ने कहा कि बैजनाथ हलके में विकासकार्यों को गति प्रदान की जा रही है। चारों ओर सडक़ों व पेयजल योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि दो दिन बाद 9 अक्तूबर को छोटा भंगाल के गडसा गांव में बने पुल का शिलान्यास किया जाएगा। जिसके बाद बीड-बिलिंग राजगुंधा के साथ जुड़ जाएगा। जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस दौरान विधायक ने मुल्थान के तहत 2 पंचायतों को 10-10 हजार की राशि भी बांटी। उन्होंने मुल्थान में बने कॉलेज के लिए भूमि चयन बारे भी संंबंधित इलाकावासियों व तहसीलदार से चर्चा की। विधायक ने कहा कि पूरे विश्व में बेशक कोरोना प्रकोप का भय है, लेकिन प्रदेश सरकार विकास कार्यों को गति प्रदान करने में कोई समझौता नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अटल टनल के उद्घाटन से देश का बहुत बड़ा संकल्प पूरा हुआ है, जो कि देश के लिए गर्व की बात है। जिसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान एसडीएम छवि नांटा, बीडीओ कुलवंत सिंह, मुल्थान के बीडीओ हरिश , एक्सियन आईपीएच संजय ठाकुर, लोनिवि संजीव सूद, मंगत राम व भाजपा मंडल के अध्यक्ष भीखम कपूर, गोकुल ठाकुर, मुल्ख राज शर्मा, पवन चौधरी, मीरा प्रेमी, अंजू कटोच आदि कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।