बीच सड़क पाईप फटने से फूटा फव्वारा, लोगों को करना पड़ रहा दिक्क्तों का सामना

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लब केहरिया चौंक से लेकर पुलिस स्टेशन तक जल शक्ति विभाग द्वारा जनहित में जलापूर्ति योजना के अंतर्गत मुख्य पाइप अति दयनीय स्थिति में कई स्थानों से कट चुकी है। जिस कारण पानी के प्रेशर से जगह-जगह सड़क के किनारे जल व्यर्थ हो जाने के कारण सड़क के किनारे तालाब का रूप धारण कर चुका है। जनता ने कई बार विभाग के अधिकारियों से लिखित रूप से आग्रह किया लेकिन एक महीने से किसी भी प्रकार का अमल देखने में नही आया है।

यह भी पढ़ेंः आपदा प्रबंधन पर जागरुकता की अलख जगाएंगे लोक कलाकार

जबकि आम जनमानस आवाजाही के दौरान गंदे पानी से बच कर निकलने में दिक्कत महसूस करता है। पानी के एक स्थान पर दूषित जल इक्कठा होने के कारण मच्छर से मलेरिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय निवासी आज इस मामले को मीडिया के सामने उजागर करते हुए बताया कि स्थानीय निवासी विभाग के अधिकारियों से इस मुख्य पाइप की मुरम्मत हेतु आग्रह किया लेकिन अधिकारियों द्वारा हल्के में लेकर पल्ला झाड़ लिया गया। इस मामले में समस्त जन वासियों का प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें