BREAKING: आगजनी से चार एकड़ गेहूं की फसल चढ़ी आग की भेंट

उज्जवल हिमाचल। इंदाैरा

गेहूं कटाई के सीजन में मंड क्षेत्र में हर वर्ष सैकड़ों कनाल भूमि पर लगाई गई गेहूं की तैयार फ़सल आग की भेंट चढ़कर स्वाह हो जाती है। ऐसी ही एक आगजनी का मामला बाद दोपहर मलकाना में सामने आया है। यहां रंजीत सिंह, प्रेम सिंह और मंगल सिंह निवासी मलकाना की लगभग 40 कनाल तैयार गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। किसानों ने बताया कि अगले कल सुबह इस गेहूं की कटाई का कार्य शुरू करने बाले थे कि आज यह घटना घट गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान मलकाना नरिंदर कौर ने बताया कि उन्हें गेहूं को आग लगने की जैसे ही सूचना मिली, तो उसी समय उन्होंने फोन के माध्यम फायर बिग्रेड को सूचित किया। आग लगने की सूचना मिलते ही मलकाना के सैकड़ों लोग माैके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने ने लग गए। पहले किसानों ने खड़ी फसल में ट्रैक्टर टिल्लर चलाए, ताकि आग किसी तरह रुके ओर आगे पड़ती गेहूं बच सके, जिस समय यह घटना घटी उस समय तमाम किसान अपने-अपने खेतों में गेहूं की कटाई में व्यस्त थे। सभी ने आसपास पड़ती पानी की मोटरों को चलाकर पाइपों और बाल्टियों व अन्य साधनों का प्रयोग कर आग पर काबू पाया जा सका।

अगर स्थानीय जनता माैके पर पहुंचकर आग पर काबू न पाती तो खेतों में घर बनाकर रह रहे लोगों के घरों में भी आग लगने से कोई बड़ी घटना घट सकती थी। पंचायत प्रधान नरिंदर कौर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस आगजनी से तीन किसानों की लगभग एक लाख रुपए की गेहूं जलकर स्वाह हुई है, इनको मुआबजा दिया जाए और मंड क्षेत्र में किसी एक जगह में अस्थाई ताैर पर फायर बिग्रेड का स्टेशन खोला जाए।