कोरोना न्यू स्ट्रेन : अब सर्दी-खांसी ही नहीं, ये भी हैं लक्षण…

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

महज सर्दी-खांसी-बुखार नहीं, बल्कि कोरोना के नए लक्षण यह भी हो सकते है और इन्हें बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज करें। नहीं तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे। और ये बेहद है खतरनाक साबित हो सकता है । कोरोना का न्यू स्ट्रेन न सिर्फ श्वसन प्रणाली पर हमला कर रहा है बल्कि अलग-अलग मरीजों पर तरह-तरह से प्रभाव डाल रहा है । पेट दर्द या बेचैनी लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन कई लोगों को ये शिकायत हुई और फिर वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दस्त के लक्षण भी कई मरीजों में देखे जा रहे हैं।

मांसपेशियों में दर्द एवं कमजोरीकोरोना के लक्षणों में शामिल है। कई सारे मरीज बताते हैं कि उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उनके शरीर में ऊर्जा ही नहीं है। हृदय के आसपास दर्द महसूस होना व्यवहार में भी चिड़चिड़ापन देखा जा रहा है। ज्यादा दूर चलने पर थकान महसूस कर रहे हैं। मासंपेशियों में दर्द बना रहता है। सूखा मुंह या सूखे होंठ अब कोविड के लक्षणों में शामिल हैं। हालांकि इसे कई वायरल इन्फेक्शन से जोड़कर देखा जाता है पर अब कोविड के मरीजों में भी ये आम है। कोविड मरीजों के मुंह में जख्म या दर्द वाले दानों की शिकायत देखी जा रही है. इसके अलावा इन्हें जीभ के ऊपरी हिस्से में जलन या असहजता महसूस हो रही है। जीभ के रंग में बदलाव देखा जा रहा है। कोरोना से पीडि़त हो रहे लोगों को इस बीमारी का दीर्घकालिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। संक्रमण के कई महीनों के बाद भी लोगों में लक्षण पूरी तरह से खत्म नहीं हो रहे हैं।