चार अनजान व्यक्तियों ने रास्ता रोककर युवक को किया लहुलुहान!

चार अनजान व्यक्तियों ने रास्ता रोककर युवक को किया लहुलुहान!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर की सदवां पंचायत के लखवाल गांव में लड़ाई-झगड़े को लेकर विभिन्न भा.दं.स की धाराओं में कल एक मुकदमा नूरपुर थाने के तहत सदवां पुलिस चौकी में हुई वारदात को लेकर नूरपुर थाने में पंजीकृत किया गया।

यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि लखवाल में सुदेश कुमार उर्फ विक्की सुपुत्र केवल सिंह निवासी गाँव सदवां, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की शिकायत पर इस मामले में अन्य चार अनजान व्यक्तियों ने सुनील कुमार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ेंः पिछली सरकार की देनदारियों को चुकाने के लिए लेना पड़ रहा ऋणः मुख्यमंत्री

इस सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 341, 323 व 334 भा.दं.सं. में पंजीकृत पुलिस थाना नूरपुर में किया गया है। पीडित सुनील कुमार का नूरपुर के नागरिक जन अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है लेकिन नूरपुर के सरकारी अस्पताल में ईएनटी विशेष स्पेशलिस्ट न होने के कारण मेडिकल की राय लेने के लिए इस मामले में टांडा या नूरपुर वीएमओ से सलाह ली जायेगी।

रत्न ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी केवल मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही होगी। उधर लोगों का कहना है कि मामला निजी व्यापार को लेकर हुआ था। नूरपुर जिला पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के कुल चालान-37 कुल जुर्माना = 15,000/- व अवैध खनन अधिनियम के कुल चालान – 02 कुल जुर्माना = 10,000/- वसूल किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।